Advertisement

भारत विकास परिषद का सामाजिक कार्यों में रहा अहम योगदान: डॉ निशंक

रुड़की। भारत विकास परिषद अविरल गंगा का अधिष्ठापन समारोह और कार्यशाला का आयोजन रामनगर चौक स्थित एक होटल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने संस्था के सदस्यों एवं अतिथियों को वर्चुअल रूप से संबोधित किया।उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद अविरल गंगा रुड़की शाखा समय-समय पर सामाजिक कार्यों में अपना अहम योगदान दे रही है जिसकी वह सहाराना करते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. बीकेएस संजय एवं विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद के संयुक्त सचिव शरद चंद्र और साहित्यकार डॉ. योगेंद्र सिंह अरुण ने प्रतिभाग किया। इस दौरान संस्था के सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई।संस्था ने भारत विकास परिषद अविरल गंगा रुड़की शाखा का नवनियुक्त अध्यक्ष नीरज मित्तल व सचिव प्रीति, वित्त सचिव दीपक अग्रवाल एवं अंशु जैन को महिला संयोजिका का दायित्व दिया गया। इस अवसर पर संस्था की पूर्व सचिव रीति वर्मा ने अपने कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर संस्था के 9 सदस्यों ने नेत्रदान करने का निर्णय लिया। पूर्व अध्यक्ष मधु जैन ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संगीता सिंह ने किया। कार्यक्रम में संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष बीपी गुप्ता, प्रांतीय महासचिव मनीषा सिंघल, प्रांतीय महिला संयोजिका सुगंध जैन, संरक्षक सत्येंद्र मित्तल, संस्थापक अध्यक्ष नवनीत वर्मा, डॉक्टर सौम्या पांडे, दीपाली सिंघल, विजय कुमार ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर कार्यक्रम में मुख्य रूप से सविता सिंह, अनुपमा मित्तल, अंजू कुमार, संदीप गुप्ता, नवीन गुप्ता, सुनील जैन, मीनू जैन, ममता गुप्ता, निशा गोयल, विशाल गोयल, अनिल महेश्वरी, मंजू महेश्वरी, सतीश जैन सुभाष जैन, नवीन त्यागी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *