Advertisement

अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुद्धियाल ने ली व्यवस्थाओं पर रिपोर्ट, कांवड़ पटरी की अधिकतर व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं

हरिद्वार। एडीएम वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुद्धियाल और एसडीएम सदर पूरण सिंह राणा सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को कांवड़ पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान कांवड़ पटरी की अधिकतर व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।एसडीएम सदर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कांवड़ पटरी की मरम्मत का कार्य, पटरी के किनारे झाड़ी आदि काटने का कार्य, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था एवं शौचालयों की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। इस दौरान ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अनूप कुमार ने बताया कि विद्युत लाइन और पोल लगाए जा चुके हैं। 12 जुलाई तक सभी पोल पर एलईडी लाइट लगा कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी। अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाएं 12 जुलाई से पूर्व पूर्ण करने के एडीएम वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुद्धियाल ने निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त प्रेम नगर आश्रम के निकट एवं ऋषिकुल मैदान के निकट नहर पटरी के किनारे टूटी हुई रेलिंग को तत्काल ठीक किए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी किए। इस अवसर पर सिंचाई विभाग की अधिशासी अभियंता मंजु डैनी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एसके तोमर आदि अधिकारीगण मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुद्धियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देश है कि कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कहीं पर भी कोई किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए । कावट पथ पर कावड़ियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। भंडारे व शिविर डीएम की ओर से जो निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार लगाए जाएंगे।जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के नेतृत्व में कांवड़ मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। व्यवस्था काफी अच्छी की गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी उप जिलाधिकारियों तहसीलदारों व अन्य अधिकारियों को कांवड़ यात्रा की ड्यूटी सौंप दी गई है। कावड़ मेला और यात्रा निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए जन सहयोग लिया जा रहा है। अपर जिला अधिकारी ने बताया कि कावड़ियों के उपयोग में आने वाले मार्गो पर लगातार निगरानी की जा रही है। नागरिक पुलिस के साथ ही जल पुलिस को भी सतर्क किया गया है। कोई भी दुकानदार ओवर रेटिंग ना करें । मिलावटी सामान की बिक्री न करें इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग के साथी प्रशासनिक टीम भी निगरानी बढ़ाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *