Advertisement

भगवानपुर नगर पंचायत बोर्ड बैठक में 225 विकास कार्य के प्रस्ताव पारित, अध्यक्ष प्रतिनिधि बोले- क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी

भगवानपुर । नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में 225 प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। बैठक में 2022-23 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सहती राकेश की अध्यक्षता में नगर पंचायत सभागार में बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में भगवानपुर विधायक ममता राकेश, नगर पचायत प्रतिनिधि सुबोध राकेश व सभासदों ने भाग लिया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। बैठक में सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जल निकासी, सफाई व्यवस्था, पानी, सड़क, सड़कों से अतिक्रमण हटाने समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का मामला उठाया। साथ ही अन्य प्रस्ताव भी दिए गए। बैठक में बाजार में अतिक्रमण का मुद्दा जोर शोर से उठाया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस पर कहा कि दुकानदारों के लिए जगह चिन्हित की जाएगी। अगर इससे आगे अतिक्रमण हुआ तो उनके लिए नोटिस जारी कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में नगर पचायत के 225 विकास कार्य के प्रस्ताव पारित भी किए गए। अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार शर्मा, सभासद किरत पाल, गुलबहार, मोहकम, सलमान, अय्यूब, गुलशेर, शहरीन, अनुराधा, रीचा शर्मा, अजय गोयल, आशीष धीमान, रामपाल सिंह, शाकिर अहमद, शिवम, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *