रुड़की । आज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) में 25वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्थापना दिवस ओरै आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें अतिथियों व कॉलेज प्रबंधन द्वारा जमकर सराहा गया। इस दौरान रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले करीब 15 से 20 प्रोफेसरों को भी सम्मानित किया गया। आज कोर कॉलेज में आयोजित 25वें स्थापना दिवस पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुँचे भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने छात्रों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि वह कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर आगे बढ़कर जीवन में नए-नए मुकाम हासिल करें। कहा कि छात्र इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नित नए नवाचार और तकनीक विकसित करते हैं, उन्हें अमलीजामा पहना कर अपने कॉलेज के साथ ही अपना और माता-पिता का नाम देश-प्रदेश तथा विश्व स्तर पर ऊंचा बढ़ाये। वहीं कॉलेज के चेयरमैन जे0सी0 जैन ने कॉलेज के 24 साल पूर्ण होने पर छात्र-छात्राओं और कॉलेज प्रबंधन को शुभकामनाएं दी। साथ ही बताया कि कोर कॉलेज की स्थापना कब और कैसे हुई। यह संस्था उत्तरी भारत में तकनीकि शिक्षा के उत्थान को दृष्टिगत रखते हुए 3 दिसंबर 1998 को स्थापित की गई थी। 24 वर्ष कब बीत गए, ऐसा लगता है कि कल ही की बात है। बताया कि कोर कॉलेज की पहचान उत्तराखंड के मानचित्र पर ही नही, अपितु भारत के मानचित्र पर है। उन्होंने तकनीकी शिक्षा पर ओर ज्यादा बल देते हुए कहा कि तकनिकी शिक्षा में उच्च गुणवत्ता के मानकों का पालन करना अत्यन आवश्यक है। क्योंकि तकनीकी शिक्षा के बल पर ही हमारा देश प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ सकता है। आज हम और हमारा देश बहुत सी समस्याओं से जूझ रहा है। जिनमें कुछ आंतरिक ओर कुछ बाहरी है। ऐसे हालातों में तकनीकी शिक्षा, छात्रों एवं शिक्षकों की जिम्मेदारी ओर गहरी हो जाती है। जिससे पुनः प्रगति एवं संवर्द्धि के मार्ग ओर अग्रसर हो सके। इस दौरान डायरेक्टर प्रो. बी0एम0 सिंह ने एक वर्ष की उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर करीब 15 प्रोफेसरों को रिसर्च के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, वहीं पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान कॉलेज परिसर में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट के अनुसार अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान अतिथियों द्वारा 15 प्रोजेक्ट को चिन्हित किया गया, बाकी छात्रों के प्रोजेक्ट की भी प्रशंसा की गई। इन चिन्हित प्रोजेक्ट के छात्रों को नगद ईनाम देकर पुरुस्कृत किया गया। इसके अलावा छात्रों ने अतिथियों को बताया कि वह प्रोजेक्ट प्रदर्शनी के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा, कॉलेज अध्यक्ष जेसी जैन व चांसलर एसपी गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष जेसी जैन, डायरेक्टर प्रो. बीएम सिंह, चांसलर एसपी गुप्ता, एसपी पांडेय प्रोवेसी, मनीष माथुर, सुशील जिंदल, सोहन लाल आदि सहित छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।
Leave a Reply