बहादराबाद । राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार के छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत संकल्प सभा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। राजकमल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र चौहान ने सड़क सुरक्षा नियमों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में कहा कि आजकल की भागदौड़ जिंदगी में लोग खुद को भूल जाते हैं जो कि काफी नुकसानदायक है लोग ना ही वह खुद की चिंता करते हैं और ना ही अपने परिवार की चिंता करते हैं ऐसे में एक कारण हुई दुर्घटनाओं से पूरा परिवार तबाह हो जाता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में ट्रैफिक नियमों को समझाने के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारी को भी समझने की सलाह दी किसी भी वाहन को चलाने के लिए भारत सरकार द्वारा कुछ जरूरी नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना सभी के लिए अति आवश्यक है।
Leave a Reply