बहादराबाद । पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज शिवालिक पर्वतमाला की तलहटी से सटे सांसद आदर्श ग्राम पंचायत औरंगाबाद के विकास कार्यों की प्रगति की वर्चुअल समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों से यहां पर हुए कार्यों के बारे में एक-एक शंक करके रिपोर्ट ली। साथ ही ग्रामीणों से भी संपूर्ण विकास के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने कहा है कि सरकारी विभाग के अधिकारियों को अधिक जिम्मेदारी से काम करना चाहिए ताकि जनता को सुविधा पास लगे।उन्हें सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का समय रहते पूरा लाभ मिले। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि को जिला पंचायत सदस्य विमलेश देवी द्वारा विकास कार्य के हेतु ज्ञापन सौंपा। बैठक में सांसद हरिद्वार ने मोबाइल द्वारा संबोधित किया। जिसमें राजेश कुवर सांसद प्रतिनिधि हरिद्वार, जिला पंचायत सदस्य विमलेश देवी, विजय चौहान जिला कोषाध्यक्ष, लव शर्मा मीडिया प्रभारी, कमलेश देवी प्रधान, डॉ नरेश, रामकुमार चौहान ,रविंद्र चौहान ,अरुण कुमार ,मास्टर संजय ,मास्टर राजवीर सिंह ,पुनीत कुमार ,पंकज कुमार, प्रधान प्रतिनिधि आनंद सिंह ,मास्टर विपिन, अशोक सरपंच, डॉ कुलदीप और गांव के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे, जिले के विभागीय अधिकारी विक्रम सिंह पीडी जिला विकास एवं विभिन्न विभागों के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply