मसूरी, धनोल्टी-चकराता सहित पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी, अब बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद
देहरादून । उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश के बाद बर्फबारी से ठंड में इजाफा हो गया हे। मसूरी, चकराता, धनोल्टी और सुरकंडा में साल की पहली बर्फबारी से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं। वीकेंड के चलते यहां बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। धनोल्टी और सुरकंडा में देर रात से बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया था। पर्यटक स्थल धनोल्टी में देर रात से बर्फ बारिश शुरू हो गई थी। जिससे धनोल्टी आलू फार्म एप्पल गार्डन सुकनडा देवी कद्दूखाल तपोवन आदि जगहों पर बर्फबारी हो गई है। वही बर्फबारी की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पर्यटकों के धनोल्टी पहुंचने की उम्मीद है। इस बारे में धनोल्टी के स्थानीय व्यापारी देवेंद्र बेलवाल ने बताया कि देर रात से यहां पर रुक-रुक बर्फबारी हो रही है अभी तक कुछ जगह पर 2 इंच तक बर्फ बारी हुई है । बताया कि यहां पर तापमान में आई भारी गिरावट के चलते कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है।