हरिद्वार धर्मनगरी की गलियों से हाईवे तक बोल बम की गूंज, गंगाघाटों से लेकर बाजारों तक नजर आ रही कांवड़ियों की भीड़

हरिद्वार । फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा में इस बार धर्मनगरी में श्रावण मास जैसा नजारा नजर आ रहा है। धर्मनगरी की गलियों से लेकर हाईवे पर बम-बम की गूंज सुनाई दे रही है। बाजारों में जहां श्रद्धालु कांवड़ और कांवड़ियों की वेशभूषा खरीदने में जुटे हैं। वहीं गंगा घाटों से कांवड़ में गंगाजल भरकर अपने गंतव्यों की तरफ रवाना हो रहे हैं। शहर के प्रमुख बाजारों में यात्रियों की भीड़ है। फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि 18 फरवरी को है। धर्मनगरी का नजारा इस बार श्रावण मास की तरह नजर आ रहा है। बसों, ट्रेनों के साथ ही अपने वाहनों से इस बार कांवड़िया धर्मनगरी गंगाजल लेने के लिए पहुंचे रहे है।

श्रावण मास की तरह इस बार रोडीबेलवाला मैदान समेत अन्य पार्किंग स्थल में ट्रैक्टर-ट्रालियों की संख्या काफी नजर आ रही है। वहीं लोडर वाहनों से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। कांवड़ यात्रियों ने अपने वाहनों में डीजे लगाए हैं और इसमें भोले के गीत बजे रहे हैं। श्रावण मास में ही अक्सर हाईवे पर खाने की दुकानें नजर आती थीं। मगर इस बार फाल्गुन में भी खाने की दुकान सज गई हैं, जहां कांवड़ियां बैठकर अपनी थकान उतराने के साथ ही नाश्ता व खाना खाकर अपने गंतव्यों की तरफ बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share