शिवालिक नगर क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराना प्राथमिकता, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने टिहरी विस्थापित क्षेत्र की 6 सड़कों का उद्घाटन किया

रानीपुर । नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आज “पचास दिन एक सौ पचास काम ” अभियान की शुरुआत टिहरी विस्थापित क्षेत्र की 6 सड़कों के उद्घाटन के साथ की। अप्रैल माह में पूरे हुए “50 दिन 50 काम” अभियान से निरन्तर 50 दिन तक 50 बड़े काम किये गये। जिससे क्षेत्रवासियों को सड़कों, पार्क आदी में निर्माण से काफी सुविधा मिली । इस बार उससे भी बड़ा लक्ष्य बनाकर राजीव शर्मा के नेतृत्व में 50दिन में 150 बड़े कार्यों को करने का बीड़ा उठाया है।

उद्घाटन अवसर पर क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि अपने ही लिए बड़ा लक्ष्य रखकर किया। उसे पूरा करना काफी संतोषप्रद होता है। इस अभियान में टिहरी विस्थापित, सुभाष नगर, नवोदय नगर, रामधाम व शिवालिक नगर सभी क्षेत्रों में बड़े निर्माण कार्य कराए जाएंगे। राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है और सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से हम लगातार क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हम भी पुरे क्षेत्र का समान रूप से विकास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों के साथ साथ ही क्षेत्र में साफ सफाई, फोगिंग कार्य भी लगातार गतिमान है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, उपाध्यक्ष रितु ठाकुर व राजेंद्र नेगी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल शर्मा, महामंत्री देव विख्यात भाटी व वेदान्त चौहान, किसान मोर्चा महामंत्री प्रमोद डोभाल व सुनील कौशिक, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी गौरव गुर्जर, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, सोशल मीडिया प्रभारी सोनू सैनी, रितेश गौड़, संगीता गौड़, प्रेम सिंह नेगी, के एस गुसाईं, सुधीर गुप्ता, सुधीर शेट्टी, अनुराग शुक्ला, भगवान सिंह, संदीप धीमान, रेखा धीमान,आशीष सिंघल, प्रेम सागर, प्रेम शंकर, राकेश कुमार, विनोद सिंह, वीरेंद्र, ओमपाल, नरेंद्र चौहान, सुनील गुप्ता, गोविन्द रावत, गजेन्द्र सिंह, बी के भट्ट, आर पी भट्ट, श्याम कुमार धीमान, दिव्या सिंह, अजय, दीप्ती नेगी, अनिल यादव, आर पी यादव, रमेश चन्द्र, रणजीत,जयदेव नेगी, विवेक नेगी, राम यादव, गोयल, बसंत कुमार, प्रहलाद शर्मा, शोभन दत्ता, आर पी यादव, सुरेश, गौरव परदेशी, सतेन्द्र पंवार, आशुतोष शर्मा, नितिन सिंह, शिवराम पुरी, रामपाल शर्मा, एस पी त्यागी, प्रवीण गोयल व अनेक क्षेत्रवासी व कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share