आईआईटी रुड़की दीक्षांत समारोह 28 जुलाई को होगा, 1916 लोगों को मिलेगी उपाधि
रुड़की । आईआईटी रुड़की दीक्षांत समारोह 28 जुलाई को होगा। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में कुल 1916 लोगों को उपाधि मिलेगी। बॉश ग्लोबल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज बीजीएसडब्ल्यू के सीईओ, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दत्तात्रि सलागामे समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
आईआईटी में पत्रकार वार्ता में संस्थान के निदेशक डॉ. केके पंत ने कहा कि संस्थान नए स्नातक पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। इसकी शुरुआत नए यूजी छात्रों से होगी। जो एक अगस्त को संस्थान से जुड़ रहे हैं। कौशल विकास एवं उद्यमिता पर जोर देने के साथ नया पाठ्यक्रम छात्रों को लचीले ढांचे में बहु विषयक और समग्र शिक्षा के अवसर प्रदान करता है। छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में अनिवार्य पाठ्यक्रम दिया जा रहा है, वहीं यह छात्रों को भारतीय ज्ञान प्रणाली पर पाठ्यक्रम भी पढ़ा रहा है।