हरिद्वार । ब्रह्मपुरी में रेलवे के फुटओवर ब्रिज का जल्द पुनर्निर्माण किया जाएगा। साथ ही नाथ नगर की पुलिया के पुनर्निर्माण पर भी समिति के अध्यक्ष ने सहमति दे दी है। फुटओवर ब्रिज ध्वस्त होने के कारण करीब 10 हजार लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा था। रेलवे संबंधी स्थाई समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह से देहरादून में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने मुलाकात की। उन्होंने पूर्व मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि ब्रह्मपुरी का जो रेलवे का फुटओवर ब्रिज बंद कर दिया गया है उससे कई हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। वहीं नाथनगर में भी जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। राधा मोहन सिंह ने डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह एवं सीनियर इंजीनियर मुरादाबाद मंडल के अन्य अधिकारीगण को निर्देशित करते हुए कहा कि दोनों मांगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इस पर डीआरएम ने अपनी सहमति देते हुए जल्द से जल्द इन दोनों कार्यों को कराने का आश्वासन दिया। मदन कौशिक ने दावा किया कि जल्द ही फुटओवर ब्रिज का पुनर्निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि इन कार्यों के लिए राधा मोहन सिंह का हरिद्वार में भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।
Leave a Reply