महिला सशक्तिकरण सिर्फ नारा नहीं बल्कि पीएम का संकल्प: शीतल पुंडीर, भाजपा महिला मोर्चा ने लोकसभा में आरक्षण बिल पेश होने पर मनाया जश्न
हरिद्वार । भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा आज जिला अध्यक्ष अनामिका शर्मा के दिशा निर्देशों पर रानीपुर विधानसभा कैंप कार्यालय पर महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश होने पर मिष्ठान खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री महिला मोर्चा शीतल पुंडीर कहा कि आज प्रधानमंत्री की वजह से ही हम महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने का मौका मिला है और आने वाले समय में चुनाव में भी महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगी। महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की मंजूरी मिली है। कई वर्षों से महिला आरक्षण पर बहुत बहस हुई है। साल 1996 में इससे जुड़ा बिल पहली बार पेश हुआ था। अटल जी के कार्यकाल में कई बार महिला आरक्षण बिल पेश किया गया, लेकिन उसे पास कराने के लिए आंकड़े नहीं जुटा पाए। इस वजह से अटल जी का वो सपना अधूरा रह गया, जिसे आज नरेन्द्र मोदी ने पूरा करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाया है। प्रधानमंत्री ने अपने इस कदम से साबित कर दिया कि महिला सशक्तिकरण सिर्फ एक नारा नहीं बल्कि उनका संकल्प है और हमारा विश्वास है कि उन्हें सिद्धि भी मिलेगी। इस अवसर पर हरिद्वार महिला मोर्चा प्रभारी आशु चौधरी, जिला मंत्री सोनिया अरोड़ा, आईटी प्रभारी पुष्पा पाल, सह सोशल मीडिया प्रभारी गीता कुशवाहा कार्यकारिणी सदस्य रेखा सिंघल रीता शर्मा, पूर्व मंडल मंत्री मंजू नौटियाल,सर्वेश चौहान,रश्मि,टीना अरोड़ा,सभासद गरिमा सिंह,मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा प्रमिला गुप्ता,मंडल महामंत्री सुमन स्वामी, चंचल, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी मनीषा त्यागी,अनीशा नागवंशी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा विक्रम भुल्लर जिला महामंत्री अभिनव चौहान वरिष्ठ समाजसेवी विशाल गर्ग एव अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।