रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने पदक विजेता सलोनी को किया सम्मानित, कहा-देश के साथ-साथ उत्तराखंड व क्षेत्र का नाम रोशन किया
रुड़की । रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा चीन में आयोजित एशिया कप अंडर 18 में सिल्वर पदक जीतने वाली रुड़की की बेटी सलोनी के घर पहुंचे तथा मिठाई खिलाकर एवं बुके देकर उसका उत्साहवर्धन किया। उनके द्वारा कहा गया कि सलोनी बेटी ने पूरे विश्व में रुड़की के साथ-साथ उत्तराखंड व भारत का नाम भी रोशन किया है। जिसमें विधायक के द्वारा सलोनी के माता-पिता बहन के साथ-साथ उसके कोच आयुष सैनी व आकाश सरदार की भी सराहना कर सम्मानित किया। विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा कहा गया कि सलोनी जिस प्रकार के आर्थिक स्थिति एवं परिवेश से निकलकर सिल्वर मेडल हासिल किया है। वह बहुत ही गर्व की बात है । क्योंकि सलोनी की माता झोपड़ी में ठेली लगाकर चाय बेचती है। पिता रिक्शा चलाते हैं फिर भी उनके द्वारा जिस प्रकार अपनी बिटिया को प्रोत्साहित किया गया। वह बहुत सराहनीय कार्य हैं । विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा सलोनी व उसके माता-पिता को हर प्रकार की सरकारी सुविधाओं जो खिलाड़ियों को सरकार द्वारा प्रदान की जाती है दिलाने हेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया व सलोनी बिटिया के उत्साह वर्धन के लिए और भविष्य में उसकी प्रेक्टिस आदि के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए आस्वस्थ किया।