राघोमल ओमप्रकाश डिग्री कॉलेज में मेरी माटी-मेरा देश के तहत अमृत कलश कार्यक्रम का आयोजन, प्राचार्य संजय कुमार ने दिलाई पंच प्रण की शपथ
भगवानपुर । आज राघोमल ओमप्रकाश गोयल डिग्री कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार में देश के शहीदों के सम्मान में ’’ मेरी माटी-मेरा देश अभियान ‘‘ अन्तर्गत अमृत कलश कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम कलश में प्राचार्य संजय कुमार एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉo अनिता कौशिक द्वारा अमृत कलश में मिट्टी एवं चावल डाले गये। कार्यक्रम में द्वारा मेरी माटी मेरा देश का उददेश्य एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये पंच प्रण के बारे में बताया गया।
सभी छात्राओं द्वारा भी अपने घर से लाये गये थोडी थोडी मिट्टी एवं चावल से अमृत कलश को भरा गया। कार्यकम अधिकारी डॉo अनिता कौशिक ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी नागरिकों के दिल से शहीदों के प्रति सम्मान की भावना को भरेगा, आजादी के लिए अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिये अपना अमूल्य योगदान एवं अपने प्राणों की आहुति दी, इसलिये उनका सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का दायित्व बनता है।और हमें क्रान्तिकारियों के बलिदान को सदैव स्मरण रखना चाहिए एवं उनका सम्मान करना चाहिए ।कार्यक्रम में प्राचार्य संजय कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिता कौशिक, मांगेराम, मुरली भट्ट, सुदीक्षा, ऋतु सैनी, शबनम मलिक, आइशा एवं सभी छात्राएँ उपस्थित रही।