चरस-स्मैक की तस्करी में पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, भेजे गए जेल
हरिद्वार । ज्वालापुर पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी के कब्जे से 6.72 ग्राम स्मैक, डिजिटल तराजू और 750 रुपये की नकदी बरामद हुई है। एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने जानकारी दी कि शुक्रवार रात पुलिस टीम ने कटहरा बाजार में मिठाई की दुकान के पास एक युवक को रोकना चाहा लेकिन युवक भागने लग गया। पुलिस टीम ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। युवक के कब्जे से स्मैक, एक डिजिटल तराजू और स्मैक बेचकर मिले 750 रुपये बरामद हुए। बताया कि आरोपी का नाम मयंक मेहता निवासी मोहल्ला मेहतान। उधर, दूसरी तरफ पचास ग्राम चरस बरामद करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि अंबेडकर पार्क मोहल्ला कड़च्छ के पास से पकड़े गए युवक के कब्जे से 50 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी के कब्जे से 2210 रूपये भी बरामद हुए। आरोपी ने अपना नाम संधीरा पुत्रबाबूराम निवासी मोहल्ला कड़च्छ बताया।