भाकियू टिकैत गुट ने रैली निकालकर तहसील परिसर में किया धरना-प्रदर्शन, सरकार पर लगाया किसानों की अनदेखी का आरोप
रुड़की । भाकियू टिकैत गुट ने रैली निकालकर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने जेएम को मांग पत्र सौंप कर धरना समाप्त किया। भाकियू टिकैत के कार्यकर्ता गोल चक्कर पर इकट्ठा हुए। इसके बाद हाथों में गन्ना लेकर रैली एसडीएम चौक से तहसील परिसर तक रैली निकाली। परिसर में सभी किसान धरने पर बैठ गए। यूनियन के जिला अध्यक्ष विजय शास्त्री ने सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि किसान बिना मूल्य तय किए अपनी फसल मिल मालिकों को दे रहे हैं। गन्ना पेराई सत्र शुरू हुए दो माह से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन आज तक गन्ने के दाम घोषित नहीं किए गए।