नमो नमो मोर्चा ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान कार सेवा में डेढ़ माह तक मेरठ जेल रहे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष काशीनाथ को किया सम्मानित

हरिद्वार । नमो नमो मोर्चा भारत के प्रदेश संरक्षक विकास तिवारी के नेतृत्व व महिला मोर्चा हरिद्वार की जिला अध्यक्ष रंजिता झा के संयोजन में राम मंदिर निर्माण आंदोलन में सक्रिय रूप से भूमिका निभाने वाले पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदरणीय काशीनाथ जी को उनके राममंदिर निर्माण आंदोलन में किए गए योगदान के लिए नमो नमो मोर्चा भारत हरिद्वार द्वारा उनके आवास जाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री काशीनाथ ने बताया कि राम मंदिर निर्माण आंदोलन के दौरान वे डेढ़ माह तक मेरठ जेल में रहे उन्होंने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा की जेल में ही जब वे 1990 में बंद थे तो भाई दूज का त्यौहार भी उसी मध्य था और उस समय मेरठ की सैकड़ो बहनों ने जेल में आकर हम सबको तिलक लगाया था बल्कि सूखे गोले भेंट कर हम सबको भाई दूज की बधाई दी थी जेल का वह मंजर याद कर वे आज भावुक भी हुए लेकिन कहा कि आज बहुत खुशी है कि उनकी आंखों के सामने भव्य श्री राम का मंदिर बन रहा है और उनकी प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं नमो नमो मोर्चा के संरक्षक विकास तिवारी ने कहा कि आज देश भर में श्री काशीनाथ जी जैसे हजारों लोग हैं जिनके संघर्ष और बलिदान के स्वरूप यह सुखद घड़ी आई है निश्चित रूप से आज काशीनाथ जी को सम्मानित करके हम सभी लोग खुद सम्मानित हो रहे हैं और गौरवान्वित हो रहे हैं आज के कार्यक्रम में नमो-नमो मोर्चा भारत उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पाण्डेय ,नमो नमो मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आई टी सेल तरुण शुक्ल ,नमो नमो मोर्चा के जिला महामंत्री शिवशंकर पाण्डेय, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष इन्द्र राज दुग्गल, उपेन्द्र शर्मा, रविन्द्र कुमार जी भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य,सुभाष चांदना, सतीश चौहान,पंकज चौहान व नमो-नमो मोर्चा भारत व भाजपा के सदस्य मौजूद रहे। मातृशक्ति में सुधा राठौर, संगीता बंसल, पुष्पा पाल व सपना शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share