एक प्रदेश एक नियम की मांग को लेकर भाकियू क्रांति ने निकाली युवा आक्रोश बाइक रैली, मांगे पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
रुड़की । एक प्रदेश एक नियम की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने युवा आक्रोश बाइक रैली निकाली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे पूरी करने की बात कही। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। भारतीय किसान यूनियन क्रांति की बाइक रैली रामपुर चुंगी स्थित नवीन मंडी से शुरू होकर रामनगर चौक, आजाद नगर चौक, बीएसएम तिराहा, गणेशपुर पुल और गोल चौराहा आदि स्थानों से होते हुए तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी को मुख्यमंत्री के नाम एक 14 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि एक प्रदेश में एक नियम लागू किया जाए। प्रदेश में केवल एक ही राजधानी घोषित की जाए। मूल स्थाई निवास पहाड़ और मैदान के लिए अलग नियम है। इसे एक किया जाए, सुगम दुर्गम के नियम को खत्म करें, मैदान पहाड़ में कृषि यंत्रों और फसलों पर एक सब्सिडी दी जाए। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव फकरे आलम, राष्ट्रीय प्रवक्ता कुशाल सैनी, राष्ट्रीय संयोजक मुकेश कंबोज, राष्ट्रीय मंत्री ऋषिपाल सैनी, प्रदेश प्रभारी अनूप सैनी, युवा प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन सैनी, महिला प्रदेश प्रभारी गुलशाना, प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति, लक्ष्मी शर्मा, इकराम, अनिल चौधरी, नीटू सैनी, कोमल, नितिन कुमार, अरविंद पाल, मोहित आदि लोग मौजूद रहे।