पथरी में राहगीरों को लूटने वाले चार शातिर लुटेरे पकड़े, नगदी, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद
हरिद्वार । पथरी क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर ज्वालापुर रोड पर राहगीरों और दूधियों के साथ रात के अंधेरे में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियो के पास से नगदी, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार ज्वालापुर से ऐथल और अन्य गांव एक्कड़, इब्राहिमपुर, सुभाषगढ़, दिनारपुर, शाहदेवपुर को आने-जाने वाले राहगीरों व दूधियों के साथ मौका देखकर रात के अंधेरे में तमंचे के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर लुटेरों को सुभाषगढ़ तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। बताया कि पिछले कुछ दिनों से रात में लूट की कई घटनाएं हो चुकी थी। एसएसपी के आदेश पर टीम का गठन किया गया और साथ ही मुखबिर तंत्र की मदद ली गई। सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की घेराबंदी कर सुभाषगढ़ तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। जिनकी पहचान अनस पुत्र इनाम, अरशद उर्फ शाखा पुत्र इरशाद, जुनैद पुत्र रियासत, मुस्तकीम पुत्र मूनफेत, निवासी ग्राम खड़ंजा कोतवाली लक्सर बताया है। आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई तीन बाइक, 12 हजार की नगदी, तीन मबाइल फोन, एक लोहे की रोड, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, विपिन कुमार, मुकेश चौहान, सुखविंदर, दीपक चौधरी, सुशील, तरसेम, ब्रह्मदत्त जोशी आदि शामिल थे। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया पिछले कुछ दिनों से चारों आरोपी लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।