उत्तराखंड की बेटी अमीषा चौहान एक बार फिर करेंगी देश का प्रतिनिधित्व, डेफ ओलंपिक विंटर गेम्स के लिए हुआ चयन

 

देहरादून । उत्तराखंड की बेटी व पर्वतारोही अमीषा चौहान का चयन डेफ ओलंपिक विंटर गेम्स के लिए हुआ है। वह एल्पाइन स्कीइंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी। इस बार डेफ ओलंपिक विंटर गेम टर्की में आयोजित हो रहे हैं, जिसका समापन आगामी 12 मार्च को होगा। अमीषा के प्रशिक्षक व अन्य खेल प्रेमियों को उम्मीद है कि वह डेफ ओलिंपिक विंटर गेम्स में देश के लिए मेडल दिलाएगी। पर्वतारोही व स्कीइंग खिलाड़ी अमीषा चौहान मूल रूप से टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील स्थित भनस्वाड़ी गांव की रहने वाली है। वर्तमान में उनका परिवार देहरादून के नकरौंदा में रहता है। उनके पिता रविंद्र सिंह चौहान भारतीय सेना से सूबेदार मेजर रैंक से रिटायर हुए हैं।बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद अमीषा ने कॉरपोरेट सेक्टर में नौकरी करने के बजाय साहसिक खेलों की दुनिया में करियर संवारने का रास्ता चुना। शारीरिक रूप से कमजोर होने के बाद भी अमीषा के साहसिक खेल के क्षेत्र में कदम रखने के निर्णय से उसका परिवार कुछ हद तक हतप्रभ जरूर हुआ, पर उन्होंने अपनी बेटी के निर्णय को बदलने की कोशिश नहीं की। इसके बाद उसके पिता अपनी बेटी का निरंतर समर्थन करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share