प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरु का होना आवश्यक: डॉ निशंक, निजानन्द आश्रम सढोली धाम का वार्षिक उत्सव मनाया गया
झबरेड़ा । आज निजानन्द आश्रम सढोली धाम का वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग जुटे। सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मुख्यमंत्री सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरु की महिमा का व्याख्यान करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में गुरु का होना आवश्यक है, क्योंकि गुरु ही व्यक्ति को सच्चा मार्ग दिखलाता है तथा अंधकार से प्रकाश की ओर, बुराई से अच्छाई की ओर लेकर जाता है। इसलिए व्यक्ति के जीवन में गुरु का बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि संसार में प्रत्येक क्षेत्र में गुरु की आवश्यकता है। हमारे अंदर छुपी संभावनाओं को जगाने और अपने वास्तविक स्वरूप तक पहुंचने में गुरु ही मदद करता है। उन्होंने कहा कि सढ़ोली धाम का महत्व यहां के निवासियों में बहुत ज्यादा है यहां आने से प्रत्येक की मनोकामना पूरी होती है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि गुरु हमारे जीवन का मार्गदर्शन होता है उनका ज्ञान प्रेम और उनकी शक्ति हमें अंदर से मजबूत बनाती है। भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि हमारे गुरु हमें न सिर्फ जीवन का ज्ञान देते हैं बल्कि सामाजिक जीवन जीने की कला सिखाते हैं। उनकी शिक्षा से हमें अपने आप पर विश्वास आता है और हम जीवन में सफल होते हैं। इस अवसर पर सढोली धाम के मुख्य गुरु नेत्रपाल जी ने आश्रम आए सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम सभी को सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए। सत्य का मार्ग कठिन जरूर होता है। लेकिन अंत में सफलता जरूर मिलती है। हमें अपने जीवन मैं इस प्रकार से कार्य करने चाहिए। जिससे संपूर्ण ब्रह्मांड का भला हो सके। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख कविंद्र चौधरी ने कहा कि हम सभी को याद रखना चाहिए कि गुरु हमारे जीवन का एक अनमोल हिस्सा है जो हमें जीवन में सही राह दिखाता है। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में झबरेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह,पूर्व प्रत्याशी राज्यपाल सिंह, जिला महामंत्री अरविंद गौतम जिला मंत्री सतीश सैनी, संदीप खटाना, पंडित हितेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुदेश चौधरी, चंदन त्यागी आदि भाजपा पदाधिकारी गण कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।