जल है, तो कल है: ममता राकेश, सिकंदरपुर भैंसवाल में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
भगवानपुर । सिकंदरपुर भैंसवाल में जल संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए जल उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पौधरोपण व जल संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि जल है, तो कल है। हमें जल के महत्व को समझना चाहिए। जल संरक्षण के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। जल के बिना जीवन संभव नहीं है। प्रकृति प्रदत्त जल से न केवल व्यक्ति का जीवन बल्कि पेड पौधे, जीव जंतुओं का जीवन चक्र चलता है। किसी भी क्षेत्र के सवार्गीण विकास के लिए भी जल की व्याप्त उपलब्धता आवश्यक है। इसलिए जल का संरक्षण अति आवश्यक है। इस मौके पर ग्राम प्रधान राव नाजिम, संजय धीमान, खण्ड विकास अधिकारी आलोक गार्ग्य , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नेहा, महिपाल सिंह उद्यान अधिकारी, सेलेन्दर चौहान , कृषि इकाई केंद्र प्रभारी भगवानपुर दिनेश कुमार, मिन्टु कुमार, टीटू कुमार, ईमरान आदि मौजूद रहे।