डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके साकार किया: रचित अग्रवाल, भगवानपुर के बूथ संख्या 57 पर भाजपाइयों ने डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई
भगवानपुर । भगवानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में भाजपाइयों ने बूथ नंबर 57 पर जनसंघ के संस्थापक डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई। उन्होंने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। भाजपा नेता रचित अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनसंघ के हजारों कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर सत्याग्रह के लिए उन्होंने जो अभियान शुरू किया, इसके लिए उन्हें अपने प्राणों को त्यागना पड़ा। डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर में धारा 370 को समाप्त करके साकार किया। भाजपा प्रदेश कार्यकरिणी के सदस्य सुशील पेंगोवाल ने कहा कि डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी का जीवन एक देशभक्त, शिक्षाविद और सामाजिक न्याय दिलाने वाले नेता के रूप में हम सब जानते हैं। इस मौके सुरेंद्र वर्मा, चित्रमण्डी अठवाल मोहित यादव सूरज मिश्रा, हिमांशु शर्मा, हिमांशू अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, हिमांशू सिंघल, योगेश कुमार, नीशू प्रजापति, विनय प्रजापति, सुमित प्रजापति आदि मौजूद रहे।