कलियर में पेयजल किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को भेजा पत्र
कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के हद्दीवालाग्रंट के प्रधान पति टिंकू कुमार और टकाभरी के ग्राम प्रधान पति जोनी के नेतृत्व में लोगों ने जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने बताया कि नलकूप टैंक से पानी की सप्लाई नहीं होती है। पाइप लाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों के गड्ढे की मरम्मत नहीं की गई है। इस वजह से आए दिन सड़क दुघर्टनाएं होती हैं। इसको लेकर रविवार को पेयजल विभाग के अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एक पत्र जिलाधिकारी को भेजा है। इस दौरान प्रमोद, रामपाल, सनुज, रजत,सुरेश, नवीन, अनिल, नरेंद्र, प्रीतम, शक्ति, सौरभ,अजय कुमार,लोकेश,अजब सैनी,शेखर आदि शामिल रहे।