बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर चार राउंड की मतगणना पूरी, दोनों सीटों पर कांग्रेस आगे
देहरादून/ हरिद्वार । उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे।
मंगलौर में पांच राउंड पूरे
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस 21150
मोंटी बीएसपी 13765
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी 9486
कांग्रेस प्रत्याशी काजी 7385 वोट आगे
दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
बदरीनाथ विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए
1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1552
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1750
3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 27
4 नवल खाली-निर्दलीय.- 119
5 नोटा – 70
कुल वोट -3518