राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बुग्गावाला में ब्यूटी एंड वेलनेस क्लास का हुआ उद्घाटन, एडवोकेट अनुभव चौधरी व एडवोकेट अनिल सैनी रहे मुख्य अतिथि, मेधावी छात्राओं को किया पुरुस्कृत
भगवानपुर / बुग्गावाला । शनिवार को आदर्श उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बुग्गावाला में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बालिकाओ के लिये नए विषय ब्यूटी एंड वैलनेस का उद्धघाटन किया गया है, जिसमे मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से चौ.अनुभव एडवोकेट व किसान इंटर कॉलेज के प्रबंधक एडवोकेट अनिल सैनी रहे। नई कक्षा का उद्धघाटन सरस्वती वंदना व पूजन व रिबन काटकर व मिठाई खिलाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी छात्राओं को भी शहीद उमराव सिंह समिति मानकपुर के प्रसस्ति पत्र व मोमेंटो व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर चौ. अनुभव एडवोकेट ने बोलते हुय कहा कि बालिका देश की उन्नति की कर्णधार हैं जिनको शिक्षित करना हर अभिभावक का काम हैं, अनिल सैनी ने कहा कि बालिकाओ को उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहिए इस मौके पर विद्यालय को अतिथियों द्वारा पांच पंखे भी दान स्वरूप दिए गए। जिस पर प्रधानाचार्य समीरा देवली ने अतिथियों का धन्यवाद किया संचालन रंजीत कौर ने किया इस अवसर पर अध्यापक मीना पांडेय,दिशि,सुमन,सुनीता,सरदार जसवंत सिंह, ग्राम प्रधान बुग्गावाला सरदार कमलजीत सिंह,हितेश सैनी आदि उपस्थित रहे।