रुड़की में आयोजित तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी, बोले-राष्ट्र की शान तिरंगा देश भक्ति एवं देश के प्रति समर्पण का प्रतीक

 

रुड़की । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को रुड़की में आयोजित तिरंगा बाइक रैली में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने स्वयं बाइक चलाकर रैली की शुरुआत की। सैकड़ो की संख्या में बाईकों पर लोग इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की शान तिरंगा देश भक्ति एवं देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने तिरंगा यात्रा को देश की एकता एवं अखंडता के प्रति संकल्प लेने का भी अभियान बताया। मुख्यमंत्री ने सभी से हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में भी सहयोगी बनने की अपील की।

इस मौके पर सांसद कल्पना सैनी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक कुवर प्रणव चैंम्पियन, देशराज कर्णवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिला प्रभारी आदित्य चौहान, जिला महामंत्री प्रवीण संधू, अरविंद गौतम, मयंक गुप्ता, सुशील त्यागी, राकेश गिरी, पवन तोमर, नीतू सिंह ,गोविंद पाल ,मोहित राष्ट्रवादी ,सागर गोयल, राजकमल पुंडीर , भीम सिंह, चतरसेन, सूर्यवीर मलिक, सोनू धीमान, सावित्री मंगला, प्रदीप पाल,सतीश सैनी, गीता कार्की, नितिन गोयल, मीडिया प्रभारी पंकज नंदा, विकास प्रजापति, सुशील रावत, भगवानपुर नगर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सैनी, नगर महामंत्री वैभव अग्रवाल, विभोर सेठी, दीपक पांडे, धीर सिंह, तरुण शर्मा, सुमित चौहान, रचित अग्रवाल, कुशाग्र गर्ग, आदित्य सैनी, हिमांशु शर्मा, प्रदीप त्यागी, विवेक कंबोज, आदेश सैनी ,एडवोकेट नवीन जैन, आशीष पंडित, आकाश जैन, आशीष गोयल, अनुज सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share