हर घर तिरंगा अभियान से नई पीढ़ी के साथ-साथ देश के सभी लोगों में देश के प्रति और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गौरव और सम्मान बढ़ेगा: रचित अग्रवाल
भगवानपुर । रुड़की में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित की गई तिरंगा बाइक रैली में रचित अग्रवाल अपने युवा कार्यकर्ताओं के संग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रुड़की में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एतिहासिक बना दिया है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा’ अभियान स्वतंत्रता, गौरव और विकसित भारत के प्रति देश की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश नंबर 1बनेगा। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं जो इसका प्रतीत है कि उत्तराखंड देश का नंबर राज्य जल्द ही बनेगा। कहा कि धामी सरकार के फैसले को देखते हुए अन्य राज्यों की सरकारें अपने राज्यों में लागू कर रही है। उत्तराखंड में यूसीसी कानून लागू करने वाला हमारा पहला प्रदेश बना है। इस मौके पर सुरेंद्र वर्मा,मोहित बजरंगी,अनिमेष गालव, निखिल सैनी,सूरज मिश्रा, चन्दन मिश्रा, सचिन कश्यप,आशुतोष, योगेश, निशु, मोहित कश्यप, अंकुर अग्रवाल, सुशील, सन्नी आदि मौजूद रहे।