मेयर गौरव गोयल ने स्कूली बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की, कहा-बच्चे देश का भविष्य

रुड़की । राजकीय प्राथमिक विद्यालय,शेरपुर में मेयर गौरव गोयल द्वारा सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। सैकड़ों बच्चों को पाठन सामग्री वितरित करते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उनके द्वारा विगत अनेक वर्षों से क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को जहां आवश्यक पाटन सामग्री उनके द्वारा निशुल्क वितरित की जाती है, वहीं शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक भी किया जाता है।

उन्होंने कहा कि बच्चों में देश का भविष्य छिपा है तथा बच्चे शिक्षित होंगे तो देश भी उन्नत होगा और एक स्वस्थ समाज का भी निर्माण होगा।शिक्षा ग्रहण करना प्रत्येक का कर्तव्य है और इसमें उनका सहयोग हमेशा से दिया जाता रहा रहा है व भविष्य में भी दिया जाता रहेगा।प्रधानाध्यापक तेजपाल सिंह ने मेयर गौरव गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पिछले दस-पन्द्रह वर्षों से उनके स्कूल में सभी बच्चों को मेयर गौरव गोयल द्वारा जहां पुस्तकें एवं अन्य पाठन सामग्री दी जाती है,वहीं स्कूल की ड्रेस तथा गर्म कपड़े व जूते आदि भी बच्चों को निशुल्क प्रदान किए जाते रहे हैं,जो बहुत ही सराहनीय कार्य है।भाजपा नेता व पूर्व प्रधान अनुज सैनी ने कहा कि मेयर गौरव गोयल धार्मिक प्रवृत्ति के होने के साथ-साथ सामाजिक प्रवृत्ति के भी व्यक्ति हैं।इन्होंने अपने क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालयों में जाकर निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद तथा निर्धन परिवार के बच्चों की जो सेवा की है वह बहुत ही प्रशंसनीय है।इस अवसर पर सहायक अध्यापक यशवीर सिंह सैनी,सरिता देवी,रामकली,रीना देवी,पायल,मुनेश,ममता, ललितेश,नीलम,शिक्षा,निर्मला,प्रमोद सैनी,निर्देश सैनी व अंकित तेजानू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *