शुगर मिल की ओर से पेराई सत्र का प्रथम नोटिस जारी, 21 मार्च तक सभी किसान अपना-अपना गन्ना शुगर मिल को आपूर्ति कर दें
रुड़की । उत्तम शुगर मिल की ओर से पेराई सत्र का प्रथम नोटिस जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जिले की चारों गन्ना समितियां को भी नोटिस भेजा है। मिल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि 21 मार्च तक सभी किसान अपना-अपना गन्ना शुगर मिल को आपूर्ति कर दें।
शनिवार को मिल की ओर से गन्ना समितियों इकबालपुर, लिब्बरेहडी, ज्वालापुर और लक्सर को नोटिस जारी किया है। शुगर मिल प्रशासन ने कहा कि शुगर मिल के सभी प्रयासों के बाद भी पर्याप्त मात्रा में गन्ने की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। गन्ना प्रबंधक अनिल सिंह ने बताया कि रोजाना 12 से 14 घंटे शुगर मिल नो केन हो रही है। अब कुछ ही किसानों के पास गन्ना बचा है। जिस कारण शुगर मिल को पेराई सत्र समाप्त किए जाने पर विचार करना पड़ा। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रथम नोटिस जारी किया गया है।