रुड़की में एचआरडीए की टीम ने अवैध निर्माण को किया सील, रामनगर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण कराया जा रहा था
रुड़की । हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने अभियान के दौरान रुड़की के रामनगर स्थित क्षेत्र में किए जा रहे अवैध निर्माण को सील किया है।
एचआरडीए से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण कराया जा रहा था। जिसको रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। अनाधिकृत निर्माणकर्ता द्वारा निर्माण नहीं रोकने पर प्राधिकरण के सयुंक्त सचिव ने 16 मार्च को सील का आदेश जारी किया था। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण को सील कर दिया। निर्माणकर्ता को कड़ी हिदायत दी गई है कि सील के साथ छेड़छाड़ की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही इब्राहिमपुर और शेखपुरी में भी अनधिकृत निर्माण को भी सील किया गया है।