रुड़की: युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो दिन बाद दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार, पांच हत्यारोपियों की तलाश जारी

रुड़की । युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो दिन बाद दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पांच हत्यारोपियों की तलाश जारी है। गांव में पुलिस और खुफिया विभाग की चौकसी बनी हुई है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला निवासी नसीम ने तहरीर देकर बताया कि बीते मंगलवार को गांव में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। खेलने के दौरान गेंद सरकारी स्कूल के पास चली गई थी। पुत्र कासिम गेंद लेने गया था। जहां उस्मान और कासिम में कहासुनी हुई थी। उस्मान ने अपने परिवार के साथ मिलकर कासिम की लाठी डंडों से पिटाई की थी। जिसके बाद गांव के जिम्मेदार लोगों ने सुलहनामा करा दिया था। लेकिन उस्मान पक्ष परिवार से रंजिश रखने लगा था।

रविवार को रोजा इफ्तारी के बाद पुत्र कासिम गांव के चौक पर खड़ा था। इस बीच उस्मान पक्ष के लोग धारदार हथियार और लाठी डंडे लेकर वहां पहुंच गए। उन्होंने रंजिशन कासिम पर हमला कर दिया था। शोर शराबा होने पर बड़ा पुत्र सद्दाम और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे थे। जहां हथियारों से लैस उस्मान पक्ष ने बीच-बचाव करने गए परिवार को पीटना शुरू कर दिया था। तभी जान बचाकर भाग रहे पुत्र सद्दाम के पेट में छुरा मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने रविवार देर शाम से ही गांव में डेरा डाल लिया था। सोमवार को अतिरिक्त पुलिस बल ने गांव में फ्लैग मार्च भी निकाला था। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि मुनीर, कदीर, उस्मान, अकरम पुत्र महफूज उर्फ फैलू और रिजवान उर्फ बावला, सऊफ और रऊफ पुत्र उस्मान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने मंगलवार दोपहर को कदीर और रऊफ निवासी पनियाला को गिरफ्तार कर लिया है। बाकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी में वरिष्ठ उपनिरीक्षक जहांगीर अली, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल अमित शर्मा और संदीप कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share