पुलिस ने कच्ची शराब बनाने और बेचने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज
हरिद्वार । पुलिस ने कच्ची शराब बनाने और बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम देशराज पुत्र तेजपाल निवासी टिकोला, शुभम पुत्र मांगेराम निवासी फेरुपुर, छत्रर सिंह पुत्र हरदेवा निवासी झाबरी बताया है। आरोपियों के पास से पकड़ी गई शराब को सील कर तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर मिले लहान को नष्ट किया गया है।