हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर सड़क हादसे में गौतमबुद्धनगर के दो कांवड़ियों की मौत, एक की जान बच गई
हरिद्वार । हरिद्वार-रुड़की हाईवे पर सड़क हादसे में गौतमबुद्धनगर के दो कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि एक कावंड़िए की जान बच गई। बहादराबाद पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिए।
हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर तीन कांवड़िए अपने गंतव्य की तरफ वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पतंजलि योगपीठ फ्लाईओवर पर पीछे से आ रही कार ने दो कांवड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने के बाद कांवड़िए दूर जा गिरे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर ही शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह गंगवार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल कांवड़ियों को रुड़की के सरकारी अस्पताल भेजा। इसके बाद चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई।चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि उपचार के दौरान कांवड़िए किशोर (37) पुत्र जवाहरलाल और देवेंद्र (35) पुत्र सुरेश निवासीगण गांव समोता थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर, यूपी की मौत हो गई। बताया कि सोनीपत निवासी आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।