हरिओम सरस्वती कॉलेज धनौरी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 1.51 लाख का चेक
धनौरी । हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी हरिद्वार की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 1.51 लाख का चेक प्रदान किया गया। यह चेक कॉलेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा। हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने राहत राशि का चेक मुख्यमंत्री को सौंपते हुए आश्वासन दिलाया कि कॉलेज प्रबंधन जनहित के कार्यों में हमेशा सरकार के साथ खड़ा रहेगा।
प्रबंध समिति की अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि कॉलेज में गत वर्ष स्नातक स्तर की छात्राओं के साथ ही स्नातकोत्तर कक्षाओं में पढ़ने वाली छात्राओं की पूरी ट्यूशन फीस माफ की गई। वंचित वर्ग से आने वाली 100 से अधिक छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराई गई। साथ ही उन्होंने बताया कि वित्तविहीन पाठ्यक्रमों में भी सरकारी फीस पर ही छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए गए। वित्तविहीन पाठ्यक्रमों में बाकी का खर्च प्रबंध समिति ने अपने स्तर से उठाया।
उन्होंने बताया कि प्रतिभाओं की खोज के लिए पूरे हरिद्वार जिले में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को नगद राशि देकर पुरस्कार किया गया। इसके साथ ही प्रतिभाशाली छात्रों के लिए नि:शुल्क करियर काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को महाविद्यालय परिसर में आने का आमंत्रण भी दिया।