रामलीला का दर्शन व्यक्ति को चरित्रवान बनने की प्रेरणा देता: मदन कौशिक, बड़ी रामलीला के 100 साल पूरे, पूजन के साथ लीला का शुभारंभ
हरिद्वार । विधायक मदन कौशिक ने कहा कि रामलीला का दर्शन व्यक्ति को चरित्रवान बनने की प्रेरणा देता है। त्रेताकालीन संस्कृति के मौलिक दृश्यों को प्रस्तुत करने वाली हरिद्वार की यह बड़ी रामलीला पूरे देश में हरिद्वार का गौरव बढ़ा रही है। वर्तमान समय और परिस्थितियों में रामलीला मंचन सनातन के प्रति नेक कार्य है।
श्रीरामलीला कमेटी हरिद्वार की रामलीला 99 साल का सफर पूरा कर 100 वें साल में प्रवेश कर गई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज, नगर विधायक मदन कौशिक, श्रीमहंत केदारपुरी, श्रीमहंत श्रीमहेश पुरी ने भगवान राम की लीला के मंचन का शुभारंभ संयुक्त रूप से किया। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने बड़ी रामलीला के 100 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि कमेटी ने लगातार रामलीला मंचन से सनातन धर्म को आगे बढ़ाया है।