12931 अभ्यर्थियों ने दी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा, 23 परीक्षा केन्द्रों में हुई सम्पन्न

हरिद्वार । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की मानचित्रकार/मानचित्रक/प्रारूपकार परीक्षा -2023 की लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन दो सत्रों में (पूर्वाह्न 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं अपराह्न 02:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक) किया गया। इस परीक्षा में कुल उपस्थिति 12931 रही। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 9,588 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रथम सत्र में 6488 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 3100 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 67.33 है। द्वितीय सत्र में कुल 9,588 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें 6443 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 3145 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 67. 20 है। यह परीक्षा राज्य के नैनीताल ( हल्द्वानी), देहरादून एवं हरिद्वार जनपद के 23 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुई।

पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे पर फॉलो करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *