हरिद्वार जनपद में आज मिले डेंगू के 16 नए मरीज, 141 हो गई डेंगू मरीजों की संख्या
हरिद्वार । स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में डेंगू के 16 नए मरीज मिले हैं। जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि रैपिड जांच में पॉजीटिव मिले 36 मरीजों की एलाइजा जांच में यह मरीज पॉजिटिव आए हैं। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 141 हो गई है। डेंगू के मरीज हरिद्वार जिले के अलग-अलग इलाकों में मिले हैं। मंगलवार को आई एलाइजा रिपोर्ट में सबसे अधिक छह डेंगू मरीज रुड़की नगर निगम क्षेत्र में मिले हैं। हरिद्वार नगर निगम, रुड़की ब्लॉक, नारसन ब्लॉक में दो दो डेंगू मरीज मिले हैं। लक्सर और मंगलौर नगर पालिका क्षेत्र में एक, एक डेंगू मरीज की पुष्टि रिपोर्ट में हुई है। बहादराबाद, लक्सर ब्लॉक में भी एक, एक मरीज मिला है।