लक्सर । तहसील मुख्यालय पर आयोजित तहसील दिवस पर 19 शिकायतें पहुंची। इनमें अधिकांश शिकायत चकबंदी विभाग और राजस्व विभाग से संबंधित रही। माह के तीसरे मंगलवार को तहसील दिवस में एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने जनता की समस्याओं को सुना। बताया कि तहसील दिवस में 19 शिकायत आई। तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के आदेश दिए गए हैं। एसडीएम ने कहा कि तहसील दिवस का मुख्य मकसद फरियादियों की समस्याओं त्वरित निराकरण कराना है। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लगातार अपने विभागों से संबंधित समस्याओं को समय रहते गंभीरता से निस्तारित करते रहें।
Leave a Reply