हरिद्वार: मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन की गुणवत्ता जांच में दूध के 25 सैंपल सही पाए गए
हरिद्वार । राजकीय खाद्य प्रयोगशाला रुद्रपुर के तत्वाधान में मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन की गुणवत्ता जांच में दूध के 25 सैंपल सही पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने गैंडीखाता में अभियान चलाकर विभिन्न दूध के सप्लाई सेंटर एवं दूध वाहनों से मौके पर ही दूध के सैंपल लिए थे।जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एमएन जोशी ने बताया कि बुधवार को गैंडीखाता में दूध सप्लाई सेंटरों और दूध के वाहनों से मौके पर ही दूध के 25 सैंपल लिए। जिसकी जांच मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन में मौके पर ही कराई गई। लैब के कनिष्ठ विश्लेषक द्वारा मौके पर ही लिए गए 25 दूध के सैंपलों की जांच कराई जाए मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब में की गई दूध के सैंपलों की जांच गुणवत्ता जांच में सही पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि त्योहारों का सीजन आते ही नकली खाद्य सामग्री बड़े पैमाने पर बाजारों में बेची जाती है। नकली खाद्य सामग्री के सेवन से लोग बीमार होते हैं। मौके पर ही जांच होने से मिलावट पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी तथा मिलावट पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। टीम में सीनियर फूड सेफ्टी अधिकारी दिलीप जैन व फूड सेफ्टी अधिकारी रूड़की योगेंद्र पांडेय शामिल रहे।