कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुडियाला में 4g इंटरनेट कनेक्टिविटी का शुभारंभ, विधायक ममता राकेश ने कॉलेज में डिजीटल एजुकेशन के लिए जुटी व्यवस्थाओं पर खुशी व्यक्त की
भगवानपुर । श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुडियाला में 4 जी इंटरनेट कनेक्टिविटी का शुभारंभ हो गया। इससे अब ऑनलाइन क्लास प्रॉपर हो सकेंगी। साथ ही छात्र/छात्राएं डिजी एजुकेशन के विभिन्न स्वरूपों से रूबरू हो सकेंगे। शनिवार को क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने 4 जी इंटरनेट कनेक्टिविटी का उदघाटन किया। उन्होंने कॉलेज में डिजीटल एजुकेशन के लिए जुटी व्यवस्थाओं पर खुशी व्यक्त की। साथ ही छात्रों का आहवान किया कि इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। ऐसी सुविधा प्रदान करने से काफी मदद मिलेगी। जिससे वहां डॉ के एस जोहरी प्राचार्य जी, डा सी पी सिंह जी प्रोफेसर, आशुतोष प्रोफेसर, डा आर पी त्रिवेदी प्रोफेसर, अब्दुल मलिक प्रोफेसर, शलैन्द प्रोफेसर, रजनीश गोतम जी, सौरभ जी, अमित कुमार जी, विपिन सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।