लक्सर । लक्सर चीनी मिल ने चालू पेराई सत्र में 15 दिसंबर तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान पहले ही किसानों को कर दिया है। सोमवार को मिल ने 16 से 31 दिसंबर तक के गन्ने का 52.30 करोड़ के भुगतान का चेक भी गन्ना समितियों को भेज दिया है। मिल के प्रधान प्रबंधक अजय कुमार खंडेलवाल ने बताया कि जिले में 4 गन्ना समितियां हैं। लक्सर समिति के अलावा बाकी की तीन समितियों के क्षेत्र से भी कुछ गन्ना लक्सर मिल को आता है। चारों समितियों को भुगतान का चेक भेजा गया है। इनमें लक्सर समिति को 43.07 करोड़, ज्वालापुर को 6.27 करोड़, इकबालपुर को 2.16 करोड़ और लिब्बरहेड़ी गन्ना समिति को 80 लाख का भुगतान किया गया है। लक्सर समिति के विशेष सचिव ने बताया कि मिल का चेक समिति के खाते में लगाया जाएगा। पैसा आने पर इसे आगे किसानों के एकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा।
Leave a Reply