भगवानपुर । तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में सीडीओ हरिद्वार ने ग्रमीणों की समस्याओ को सुना ओर उनका निस्तारण भी किया। कुछ शिकायतों को सम्बोधित अधिकारीओ को तुरंत निस्तारण करने के आदेश दिए। तहसील दिवस में 64 शिकायतें पंजीकृत हुई। मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने की अध्यक्षता मैं आयोजित किया गया जिसमें तहसील दिवस के दौरान 64 शिकायतें आई, जिनमें से 18 का निस्तारण मौके पर किया गया। तथा शेष शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। तहसील दिवस ज्यादातर शिकायतें जमीन संबंधित, राशन कार्ड संबंधी, तथा पीने के पानी से संबंधित आई। जिसमें चूड़ियाला मोहनपुर गांव में अंबेडकर पार्क मे लोगों ने कूड़ा डालकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत भी ग्रामीणों ने की जिसमें मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने अंबेडकर पार्क से तुरंत कूड़ा हटाने के निर्देश दिए हैं, वही ऊर्जा निगम की शिकायत के दौरान खंभों को सड़क के बीच से हटाकर सड़क किनारे लगाने के निर्देश दिए हैं। बिंदु खड़क गांव के प्रधान पति ने ग्राम सचिव को हटाने की मांग की, जिस पर कारण बताने के लिए कहा, लेकिन प्रधान पति सही कारण नहीं बता पाए। रजिस्ट्रार दफ्तर में बिना खसरा नंबर के रजिस्ट्री करने के मामले सामने आए हैं।, जिसमें सब रजिस्ट्रार सब रजिस्ट्रार ने मौके पर पहुंच कर बताया कि नगर पंचायत के क्षेत्र में जमीनों के खसरा नंबर अंकित नहीं है और अभी तक नगर पंचायत के पास जमीन संबंधी कोई दस्तावेज भी मौजूद नहीं है, इस पर नगर पंचायत अधिकारी मामचंद्र कश्यप को नगर पंचायत क्षेत्र में जमीनों के दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मसाई कला गांव में नवनिर्वाचित प्रधान घनश्याम द्वारा कई किसानों के पेड़ जेसीबी लगाकर कटवाने का मामला जोर शोर से गरमाया जिस पर सीडीओ ने थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को जांच के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता, तहसीलदार गिरीश चंद त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी जयेंद्र भारद्वाज, क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला, खंड शिक्षा अधिकारी संजीव जोशी, अधिशासी अभियंता अनिल मिश्रा, विक्रम सिंह परियोजना निदेशक, वेद प्रकाश जिला विकास अधिकारी, राजेश चौहान ए आर सहकारिता, आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply