भगवानपुर विधानसभा प्रभारी ने ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक, संगठन की मजबूती पर दिया गया जोर, कहा गांव-गांव में वार्ड मोहल्ले के अनुसार समीक्षा की जाए

भगवानपुर । भगवानपुर में कांग्रेस विधानसभा प्रभारी ने विधायक की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती पर जोर दिया। भगवानपुर विधानसभा प्रभारी पूनम भगत को नियुक्त किया गया है। विधानसभा प्रभारी ने शुक्रवार दोपहर भगवानपुर पहुंचकर विधायक ममता राकेश की मौजूदगी में पार्टी के जिम्मेदार लोगों से बातचीत की। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूती देने और जोर दिया गया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने चुनाव के दौरान आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया। विधान सभा प्रभारी पूनम भगत ने कहा कि क्षेत्र के गांव-गांव में वार्ड मोहल्ले के अनुसार समीक्षा की जाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क बना रहे। विधायक ममता राकेश ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति शुरू से ही मजबूत रही है। संगठन को और अधिक मजबूती देने की जरूरत है। जिसके लिए पार्टी ने क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों को आगे आने की अपील भी की है। बैठक में मौजूद महेंद्र सिंह, मुनीर आलम व नासिर परवेज ने अपने विचार रखे। बैठक में प्रदेश सचिव अभिषेक राकेश, नगर अध्यक्ष सलीम अहमद, ब्लाक अध्यक्ष साहजेब राणा, उदय त्यागी ब्लाक अध्यक्ष, मन्वर गौर जिला अध्यक्ष सेवा दल, सेठपाल परमार जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस, फारख प्रधान, नयीम प्रधान, चन्द भान, तीर्थ प्रधान, शरीस प्रधान, आदिल शाद सचिव, आबाद अली, डा संजीव सैनी, राव अथर, राव यावर, सलमान प्रधान, नदीम गौरी, ईसा त्यागी, मोनू त्यागी, बजपाल पूर्व प्रधान, गौरव चौधरी, टिटू चौधरी, सुशील चौधरी, अवनीश परमार, भूरा चैयरमैन, महेंद्र प्रधान, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share