वर्तमान में अवैध रूप से निरंतर चल रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए केंद्रीय कानून बनाने की प्रबल आवश्यकता: डा. सुरेंद्र जैन, विश्व हिंदू परिषद की कार्यसमिति की बैठक में कई निर्णय लिए गए

हरिद्वार । विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड प्रांत की दो दिवसीय प्रांत कार्यसमिति बैठक पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, राजघाट, कनखल में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ श्रीमहंत गोविंददास जी महाराज, विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डा. सुरेंद्र जैन, क्षेत्र संगठन मंत्री मनोज वर्मा, प्रांत संगठन मंत्री अजय नागर, प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद, प्रांत मंत्री डा. विपिन चंद्र पांडे, प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, भारत गगन अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रांत कार्यसमिति के प्रारम्भिक सत्र में केंद्रीय प्रबंध समिति एवं प्रन्यासी मंडल बैठक के विषय, संविधान संशोधन एवं पारित प्रस्ताव और निर्णय के संबंध में जानकारी मनोज वर्मा क्षेत्र संगठन मंत्री, मेरठ द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि श्री राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के अंतर्गत संपूर्ण उत्तराखंड के 16 हजार गांव में से 14 हजार तक संपर्क किया गया है। करोना वायरस जनित महामारी की तीसरी लहर से बचाव हेतु संगठन आरोग्य मित्र के नाम से प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के माध्यम से समाज की सेवा करेगा। महामारी से समाज का बचाव हेतु वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय प्रबंध समिति एवं प्रन्यासी मंडल बैठक में पारित प्रस्ताव मठ मंदिरों को सभी नियंत्रण से मुक्त किए जाने का अनुमोदन कर विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड सरकार से उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम अधिनियम 2019 को निरस्त कर देवभूमि उत्तराखंड के सभी मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर सामाजिक धार्मिक व्यक्तियों के द्वारा मठ-मंदिर, तीर्थस्थलों के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित हो का प्रस्ताव कार्यसमिति में पारित किया गया। प्रांत कार्यसमिति में केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डा. सुरेंद्र जैन ने कहा कि विश्व के 60 देशों में विश्व हिन्दू परिषद का संपर्क हुआ है। विश्व हिन्दू परिषद ने श्री राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के अंतर्गत संपूर्ण भारत में 5,37,190 गांव के 12,00,75,135 परिवार तक संपर्क किया। धर्मप्रसार विभाग के माध्यम से 14490 परिवारों को धर्मांतरित होने से बचाया हैं। लव जेहाद के 2227 मामलों में महिलाओं की रक्षा की है। 363 परिवारों की घर वापसी कराई है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना दिवस के कार्यक्रम, स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान पर्व, मकर संक्रांति पर समरसता के कार्यक्रम संपूर्ण भारत में बृहद स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। डा. सुरेन्द्र जैन ने कहा कि वर्तमान में अवैध रूप से निरंतर चल रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए केंद्रीय कानून बनाने की प्रबल आवश्यकता है। स्वतंत्र भारत की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं एवं देश की आजादी के निमित्त बलिदान हुए हुतात्माओ को नमन करते हुए डा. सुरेंद्र जैन ने कहा कि हमें देश की स्वतंत्रता पर गर्व है किंतु अभी यह पूर्ण स्वतंत्रता नहीं है. हमनें अखण्ड भारत का संकल्प किया है, बलिदानियों के अधूरे कार्यों, संकल्पों को पूरा करना हमारा कर्तव्य है। डा. सुरेन्द्र जैन ने कहा कि देश की स्वतंत्रता किसी चरखे से, एक परिवार के योगदान से या भीख में प्राप्त नहीं हुई है, इसके लिए संपूर्ण देश में समाज के प्रत्येक क्षेत्र में संकल्प शक्ति के जागरण और क्रान्तिकारियों के निरंतर बलिदान से प्राप्त हुई हैं। अखण्ड भारत का संकल्प और स्वतंत्रता दिवस एक दूसरे के पूरक हैं। प्रांत कार्यसमिति में अशोक तिवारी केंद्रीय मंत्री धर्माचार्य संपर्क, वीरेंद्र क्षेत्र समरसता प्रमुख, राजेंद्र फोगाट क्षेत्र प्रमुख धर्म प्रसार, चिंतामणि सेमवाल प्रांत उपाध्यक्ष, संध्या कौशिक, दिवान सिंह फ्रत्याल, रनदीप पोखरिया प्रांत सहमंत्री, दिलीप मिश्रा प्रांत सहमंत्री, नीलम त्रिपाठी प्रांत संयोजिका दुर्गा वाहिनी, नीता कपूर प्रांत संयोजिका मातृशक्ति, अनुज वालिया प्रांत संयोजक बजरंग दल, सुभाष चतुर्वेदी प्रांत सत्संग प्रमुख समेत सम्पूर्ण प्रांत से विभाग और जिला स्तर के लगभग 125 कार्यकर्ता करोना महामारी पर सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share