डोईवाला में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ने की शिरकत, बोले- प्रदेश के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही, सरकार प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दे रही
डोईवाला । डोईवाला स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में आज आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति के तत्वाधान में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले महानुभावों को भी सम्मानित किया साथ ही श्री अग्रवाल ने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से पब्लिक इंटर कॉलेज, डोईवाला को एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की। संस्था के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिनमें रेडिएंट पब्लिक स्कूल डोईवाला, दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल रानीपोखरी, नैंसी इंटरनेशनल स्कूल डोईवाला, पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला, हर ज्ञानचंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोईवाला, संगम चिल्ड्रन एकेडमी भानियावाला, उत्तर माध्यमिक विद्यालय डोईवाला, श्री गुरु राम राय विद्यालय भानियावाला के 70 बच्चे सम्मानित हुए। इस बीच
प्रियांशु वर्मा ब्रांच मैनेजर आकाश इंस्टीट्यूट देहरादून, दीप विरमानी असिस्टेंट मैनेजर आकाश इंस्टीट्यूट देहरादून, राजकुमार पूर्व प्रधान माजरी ग्रांट, खुशबू छाबड़ा टैक्सेशन कंसलटेंसी देहरादून को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर श्री अग्रवाल ने कहा हमारे प्रदेश के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नही है। जब भी मौका मिलता है, वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने से नहीं चुकते। यहां के बच्चे प्रतिभाशाली हैं जो देश को विभिन्न क्षेत्रों में गौरवशाली महसूस करने का अवसर प्रदान कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि सही मानसिकता और क्षमता के साथ युवा राष्ट्र के विकास में योगदान कर सकते हैं और इसे आगे बढ़ा सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि माता-पिता का कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों का पोषण करें और उन्हें अच्छा इंसान व संस्कारवान बनने में मदद करें। देश के युवाओं के निर्माण में शिक्षक भी प्रमुख भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष राजकुमार, स्कूल के संरक्षक मेजर रविंद्र सिंह बिष्ट, संस्था के सचिव हरीश कोठारी, आशुतोष डबराल, आलोक जोशी, सुदेश सहगल, सुशीला भंडारी, वर्षा वर्मा, गिरीश भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।