हरिद्वार: कांस्टेबल पर वसूली का आरोप, कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया मुकदमा, कोतवाली प्रभारी बोले- इस नाम का कोई कांस्टेबल कोतवाली में तैनात नहीं
हरिद्वार । हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक सफाई कर्मचारी ने एक कांस्टेबल पर फुटपाथ पर सोने की एवज में वसूली करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह ने बताया कि मुरली मनोहर निवासी बैरागी कैंप कनखल ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि भूपेंद्र नाम का एक युवक खुद को कांस्टेबल बताकर उससे सात माह के अंदर 14 हजार रुपये वसूल चुका है। उसका आरोप है कि स्टेशन के बाहर सोने की एवज में उससे वसूली की जाती रही। विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा गया और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई। पिछले दिनों भी जब वह सो रहा था तब उसे सोते हुए पीटते हुए दो हजार रुपए देने की मांग की गई।कोतवाल प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि भूपेंद्र सिंह नाम का कोई कांस्टेबल हरिद्वार कोतवाली में तैनात नहीं है। पुलिस की जांच में ही साफ हो सकेगा वह कांस्टेबल है भी या नहीं और अगर कांस्टेबल है तो कहां पर उसकी तैनाती चल रही है। इस संबंध में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।