भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया, रश्मि चौधरी बोलीं- यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानती तो वह सड़कों पर उतर कर करेंगे आंदोलन
रुड़की । भारतीय किसान यूनियन अंबावता से जुड़े किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दिया। इस दौरान एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। रुड़की तहसील में सांकेतिक धरने के दौरान महिला विंग की अध्यक्ष रश्मि चौधरी कि भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल सिंह के निर्देश पर कार्यक्रम किया जा रहा है। किसान बचाओ, देश बचाओ संविधान बचाओ के अंतर्गत भारत सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ व किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर देश के अलग-अलग तहसील, जिला स्तर राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। जिसमें पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ, फसलों पर एमएसपी लागू की जाए, देश में बढ़ती महंगाई को नियंत्रण, बेरोजगारी, किसानों का उत्पीड़न, किसानों की फसलों का तुरंत भुगतान, सस्ती दरों पर कृषि उपकरण, बिजली बिल माफ करने जैसी मांगों पर सरकार तुरंत विचार करे। रश्मि चौधरी ने कहा यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानती तो वह सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष फरमान त्यागी ने कहा कि आज किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। लेकिन भाजपा की सरकारें किसानों की समस्याओं से मुंह मोड़ कर बैठी है। इस अवसर पर जोगेंद्र सिंह, योगेश चौधरी, हारून त्यागी, तालीम त्यागी, सागर सिंह, शौकीन, कुलदीप सिंह, देवेंद्र कुमार, राजेश, जय सिंह, कंवरपाल, बबलू, सतीश, इमरान, गौरव चौधरी, सुमन, उषा,लकी, सोनम, नीतू, अंजू, कोमल रानी, बीना, आनंद, प्रीति शर्मा, सुनीता, रेनू चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।