दुर्गा अष्टमी पर घर-घर कन्याओं का पूजन, नौ कन्याओं को घर पर भोजन खिलाकर दिए उपहार
हरिद्वार । नवरात्र में दुर्गा अष्टमी पर बुधवार को घर-घर कन्याओं का पूजन किया गया। भक्तों ने मां के नौ रूपों के अनुसार नौ कन्याओं को घर पर भोजन खिलाकर उपहार भी दिए। पिछले आठ दिन से उपवास रख मां दुर्गा के पावन चरणों में पूजा-अर्चना करने वाले कई साधकों ने अष्टमी पर कन्याओं का पूजन किया। कई जगह कन्याओं को ढूंढने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। गुरुवार को नवमी के साथ नवरात्र का समापन होगा।
प्राचीन काल से मान्यता चली आ रही है कि जो साधक नवरात्र का व्रत कर अष्टमी के दिन कन्याओं की पूजा कर उन्हें श्रद्धापूर्वक भोजन करवाते हैं, मां भगवती उनकी पूजा-अर्चना और उपवास को सफल बनाती हैं। बुधवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप की पूजा के साथ कंजक पूजन किया गया। भक्तों ने हलवा, पूरी, चने व अन्य पकवान बनाकर कंजक को भोग लगाया। कंजक को विदा करते समय विभिन्न प्रकार के उपहार भी दिए गए। दुर्गाष्टमी पर जिलेभर में सभी मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन और आरती कर मनोकामना मांगी।