भाजपा पार्षदों ने फिर खोला मेयर के खिलाफ मोर्चा, भ्रष्टाचार और निरंकुशता के आरोप लगाकर की कार्रवाई की मांग
रुड़की । भाजपा के कई पार्षदों ने मेयर के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मेयर पर भ्रष्टाचार और निरंकुशता के आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में पार्षदों ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश पर मेयर के खिलाफ जांच कमेटी गठित की गई थी। कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। दावा किया कि मेयर के खिलाफ लगे आरोपों को रिपोर्ट आरोपों को सिद्ध करती है। जिस पर सरकार निर्णय लेने की स्थिति में आ गई है। पत्र में कहा गया कि मेयर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार नोटिस भेज चुकी है। सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि मेयर पिछले लंबे समय से भाजपा में आने की बात लोगों से कह रहे हैं। पत्र में राकेश गर्ग, अंजू देवी, राखी शर्मा, गीता देवी, दया शर्मा, स्वाती चौधरी, मीनाक्षी तोमर, धीरज पाल आदि के हस्ताक्षर हैं।